कभी भी किया जा सकता है भक्तामर पाठ: प्रमोद जैन

- आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में हुआ कार्यक्रममाई सिटी रिपोर्टरमेरठ। श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर फूल बाग कॉलोनी में सातवें वर्ष भक्तामर महाअर्चना का योजन हुआ। पूजा का सौभाग्य प्रमोद जैन और अंजलि जैन परिवार को मिला। समाज के मंत्री नवीन जैन ने बताया कि संध्या काल में मंदिर की वेदी में विराजमान मूलनायक आदिनाथ भगवान की प्रतिमा के सम्मुख 48 श्लोकों वाली श्री भक्तामर स्तोत्र महाअर्चना संपन्न हुई।प्रमोद जैन ने बताया कि शास्त्रों में वर्णित इस अलौकिक स्तोत्र में भगवान आदिनाथ की अपार महिमा, गुणों एवं शक्तियों का सुंदर वर्णन है। इसका नियमित पाठ मन को शांति प्रदान करता है। इस दिन के किसी भी प्रहर में पढ़ा जा सकता है। मंदिर अध्यक्ष हेमंत जैन के निर्देशन में संस्कृत के 48 श्लोकों का उच्चारण किया गया। प्रत्येक श्लोक के साथ भक्तों ने स्वास्तिक मांडले पर एक एक दीप प्रज्ज्वलित करके दीप दान किया। विनोद जैन के नेतृत्व में जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान होता रहा। महाअर्चना के बाद सभी भक्तों ने सामूहिक आरती कर आशीर्वाद ग्रहण किया। राजेंद्र जैन ने उपस्थित भक्तजनों को जैन धर्म के मूल सिद्धांतों पर चलने और आचरण में उतारने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के अंत में समयबद्धता पुरस्कार के लिए लकी ड्रा निकाला गया। विजेताओं को प्रमोद जैन और अंजलि जैन ने पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नवीन जैन, मयंक जैन, शोभित जैन, करण जैन, अध्यांश जैन, संजय जैन, जिनेंद्र जैन रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 18:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कभी भी किया जा सकता है भक्तामर पाठ: प्रमोद जैन #BhaktamarCanBeRecitedAnytime:PramodJain #SubahSamachar