'जहान मुझे जो गिफ्ट देता है, वो पहले से मेरा ही होता है...बस यही है हमारा भाई दूज', बोलीं अभिनेत्री शनाया कपूर
त्योहारों का मौसम आते ही कपूर परिवार में खुशियों की गूंज और रोशनी का जादू फैल जाता है। झिलमिलाती लाइट्स, मीठी खुशबू और हंसी की आवाजेंयही तो है असली दिवाली। संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी, अभिनेत्री शनाया कपूर ने अमर उजाला से एक खास बातचीत में अपने बचपन की यादें, भाई दूज की मस्ती और त्योहारों वाली चमक के बारे में दिल खोलकर बातें कीं। उन्होंने भाई दूज से जुड़े दिलचस्प किस्से शेयर किए
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 13:48 IST
'जहान मुझे जो गिफ्ट देता है, वो पहले से मेरा ही होता है...बस यही है हमारा भाई दूज', बोलीं अभिनेत्री शनाया कपूर #CelebsInterviews #National #BhaiDoojSpecial #ShanayaKapoor #ShanayaKapoorExclusiveInterview #AhaanKapoor #जहानकपूर #शनायाकपूर #SubahSamachar
