'हम हंसते-हंसते रोते हैं... यही हमारी भाई दूज की परंपरा है', चित्रांगदा सिंह ने भाई के साथ बॉन्डिंग पर की बात

दिवाली और भाई दूज की असली खूबसूरती सिर्फ रौशनी या मिठाई में नहीं, बल्कि उन पलों में होती है जो हमेशा दिल में रच बस जाते हैं। अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के लिए ये त्योहार हर साल उन्हें उनकी बचपन की गलियों में ले जाते हैं, जहां हर दीया और हंसी हमेशा के लिए याद बन जाती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 14:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




'हम हंसते-हंसते रोते हैं... यही हमारी भाई दूज की परंपरा है', चित्रांगदा सिंह ने भाई के साथ बॉन्डिंग पर की बात #Entertainment #National #BhaiDoojSpecial #ChitrangdaSingh #चित्रांगदासिंह #चित्रांगदासिंहइंटरव्यू #ChitrangdaSinghExclusiveInterview #SubahSamachar