Sugar Free Mithai Recipe: शुगर फ्री मिठाई भी इतनी टेस्टी हो सकती है? ऐसे बनाई काजू कतली तो सब यही कहेंगे...
How to Make Sugar Free Mithai At Home: त्योहारों का मौसम आते ही बाजार रंग-बिरंगी मिठाइयों से भर जाता है, लेकिन इन्हीं मिठाइयों के साथ बढ़ जाती है मिलावट की चिंता। खासकर भाई दूज जैसे प्यारे त्योहार पर जब आप अपने भाई के लिए कुछ खास और प्यार से तैयार करना चाहती हैं, तो बाजार की नकली मिठाइयों से बेहतर है कि घर पर बनी शुद्ध और हेल्दी मिठाई दी जाए। तो इस भाई दूज, क्यों न अपने भाई को प्यार के साथ सेहत का तोहफा भी दें आप आसानी से घर पर शुगर फ्री काजू कतली तैयार कर सकती हैं, जो स्वाद में भी शानदार है और सेहतमंद भी। बिना रिफाइंड शुगर के बनी ये मिठाई डायबिटिक या हेल्थ कॉन्शियस लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इसे आप पहले से बनाकर रख सकती हैं ताकि भाई दूज पर उसे सच्चे दिल से बनी मिठाई खिला सकें, वो भी बिना किसी मिलावट और टेंशन के।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 09:55 IST
Sugar Free Mithai Recipe: शुगर फ्री मिठाई भी इतनी टेस्टी हो सकती है? ऐसे बनाई काजू कतली तो सब यही कहेंगे... #Food #National #BhaiDooj2025 #SugarFreeMithaiRecipe #SubahSamachar
