Bhai Dooj 2025: भाई दूज पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, जानें सही नियम और पूजन सामग्री
Bhai Dooj 2025: भाई-बहन के प्यार और विश्वास का पावन पर्व भाई दूज हर साल दिवाली के ठीक दो दिन बाद मनाया जाता है। इसे यम द्वितीया या भातृ द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र, सुख-शांति और समृद्धि की कामना करती हैं, वहीं भाई अपनी बहनों की जीवनभर रक्षा करने का संकल्प लेते हैं। यह पर्व केवल एक रीति-रिवाज नहीं, बल्कि रिश्तों की गहराई और एक-दूसरे के प्रति समर्पण का प्रतीक है। Kartik Mass 2025:कार्तिक मास में क्यों विशेष है दामोदर पूजा, जानिए भगवान श्रीकृष्ण और मां यशोदा से जुड़ी कथा इस वर्ष भाई दूज 23 अक्तूबर 2025 को मनाया जाएगा। इस खास मौके पर, हम आपको बताएंगे कि भाई को तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त क्या है, किस दिशा में बैठाकर तिलक करना चाहिए और कौन-से ऐसे नियम हैं जिन्हें पालन करने से आप इस पर्व को और भी अधिक मंगलमय बना सकते हैं। अगर इन बातों का ध्यान न रखा जाए, तो कई बार शुभ कार्यों पर अशुभ प्रभाव भी पड़ सकता है। इसलिए आइए, जानिए भाई दूज से जुड़ी इन महत्वपूर्ण बातों को विस्तार से। Tula Sankranti 2025:तुला संक्रांति पर जरूर करें ये उपाय और मंत्र जाप, चमकेगी किस्मत
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 12:11 IST
Bhai Dooj 2025: भाई दूज पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, जानें सही नियम और पूजन सामग्री #Festivals #National #BhaiDooj2025 #BhaiDoojRituals #BhaiDoojPujaSamagri #BhaiDoojMistakes #DiwaliFestival #BrotherSisterRituals #SubahSamachar