भागवत कथा करेगी युवाओं का मार्गदर्शन
मेरठ। अक्तूबर में होने वाली श्रीमद्भागवत कथा को लेकर वेस्ट एंड रोड अन्नपूर्णा मंदिर में बैठक हुई। विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के वरिष्ठ पदाधिकारी अमित गुप्ता मूर्ति ने बताया कि प्रत्येक दिन कथा में किसी न किसी संत का आगमन होगा। कथा में युवाओं को जोड़ने के लिए चिन्मयानंद बापू से उनका विशेष सत्र कथा पंडाल में रखा जाएगा। कलश यात्रा के संबंध में कलश यात्रा संयोजक संजीव गुप्ता ने बताया कि कलश यात्रा 24 अक्तूबर को निकाली जाएगी। बैठक में उमा अग्रवाल, वर्षा कौशिक, राखी त्यागी, हर्ष गोयल, ममता सिंघल, निधि रस्तोगी, बीना वाधवा, सौम्या राजवंशी, आशा चौधरी आदि रहीं। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 20:19 IST
Read More:
Bhagwat Katha will guide the youth
भागवत कथा करेगी युवाओं का मार्गदर्शन #BhagwatKathaWillGuideTheYouth #SubahSamachar
