Bhagwant Mann: करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने की मांग पर बोले सीएम मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार से श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर को तुरंत फिर से खोलने की माँग की है। उन्होंने कहा कि केंद्र को इसके लिए किसी के अनुरोध का इंतज़ार नहीं करना चाहिए, बल्कि खुद पहल करते हुए श्रद्धालुओं के लिए रास्ता खोल देना चाहिए। मान ने कहा, “अगर सरकार तब ही कदम उठाएगी जब कोई लिखित माँग करेगा, तो उसका क्या अर्थ रह जाएगा करतारपुर साहिब में दर्शन का कार्यक्रम महज़ चार से पाँच घंटे का होता है, उसके बाद श्रद्धालु वापस लौट आते हैं। इसलिए गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को इसे जल्द खोल देना चाहिए।” मुख्यमंत्री ने भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में शुरू हुए क्रिकेट मुकाबलों और गुजरात के ज़रिए जारी व्यापार का उदाहरण देते हुए कहा कि जब इन क्षेत्रों में संपर्क संभव है, तो धार्मिक और आर्थिक आदान-प्रदान में रुकावट क्यों होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “गुजरात के रास्ते पाकिस्तान से व्यापार जारी है, मैच भी खेले जा रहे हैं। दोनों देशों के लोग अमन और शांति चाहते हैं।” मान ने पंजाब के ज़रिए भारत-पाक व्यापार को फिर से शुरू करने की भी वकालत की। उनके अनुसार, इससे लाखों लोगों को रोज़गार मिलेगा और राज्य का व्यापार व उद्योग मज़बूत होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 12:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhagwant Mann: करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने की मांग पर बोले सीएम मान #CityStates #Amritsar #HaryanaNews #AmarUjalaHaryana #AmarUjalaPunjab #PunjabLatestNews #PunjabTodayNews #HaryanaLiveNews #PunjabNewsLive #HaryanaLatestNews #SubahSamachar