देवर का काट दिया प्राइवेट पार्ट: दिवाली की रात भाभी ने की ये हरकत, पति के साथ हुई फरार; पुलिस तलाश में जुटी
आगरा के बरहन क्षेत्र के एक गांव में दिवाली पर घर आए सीमेंट कंपनी के सहायक इंजीनियर योगेश कुमार का उनकी भाभी ने प्राइवेट पार्ट का दिया। घटना से परिवार में चीखपुकार मच गई। आनन-फानन में परिजन इंजीनियर को एसएन मेडिकल काॅलेज ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली रेफर कर दिया। वहीं, महिला अपने पति के साथ घर से भाग गई। घटना को लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 10:32 IST
देवर का काट दिया प्राइवेट पार्ट: दिवाली की रात भाभी ने की ये हरकत, पति के साथ हुई फरार; पुलिस तलाश में जुटी #CityStates #Agra #UttarPradesh #Bhabi #Sister-in-law #Brother-in-law #Marriage #Shocking #Attack #PrivatePart #Relationship #ViralNews #भाभी #SubahSamachar