Betul News : कुएं में मिले दो नगर परिषद कर्मचारियों के शव, सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप
बैतूल जिले में नगर परिषद बाजार की दो कर्मचारियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। एक महिला कर्मचारी और उसके सहकर्मी का शव गांव के एक कुएं से बरामद किया गया। घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट में महिला ने कुछ लोगों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों और लगातार मानसिक दबाव को अपनी मौत की वजह बताया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, नगर परिषद में कार्यरत रजनी ढुंढेले (48) और उनके सहकर्मी मिथुन पंवार (29) मंगलवार शाम घर से निकले थे, जिसके बाद दोनों लापता हो गए। घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। पुलिस ने लोकेशन आधारित सर्च शुरू की और बयावाड़ी गांव के पास खेत में दोनों की चप्पलें, मोबाइल और मोटरसाइकिल मिली। बुधवार सुबह एसडीआरएफ टीम द्वारा कुएं से दोनों के शव निकाले गए। पढे़ं:एसआईआर सर्वे से लौट रहे दो बीएलओ सड़क हादसे में घायल, एक जबलपुर रेफर; जानें रजनी के घर से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने 4–5 लोगों द्वारा लगाए जा रहे लांछनों और मानसिक प्रताड़ना का जिक्र किया है। इसी आधार पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। अधिकारियों के अनुसार, सुसाइड नोट में लिखे नामों की भूमिका की जांच के साथ दोनों की कॉल डिटेल भी खंगाली जाएगी। रजनी ढुंढेले के परिवार में पति पूर्व पार्षद रह चुके हैं, जबकि उनका एक बेटा और दो बेटियां हैं। बेटे की शादी जल्द ही होने वाली थी, जिससे परिवार घटना से बेहद सदमे में है। बैतूल एसडीओपी सुनील लाटा का कहना है कि सुसाइड नोट में 4–5 लोगों के नाम लिखे हैं, जिनकी जांच की जा रही है। दोनों मृतकों की कॉल डिटेल निकालकर घटनाक्रम समझने का प्रयास किया जाएगा। मिथुन के परिजन धर्मेंद्र पवार का कहना है की दो लोग घर पर आकर गाली-गलौज कर रहे थे। बाद में दोनों लापता हो गए। खोज के दौरान कुएं के पास चप्पलें और मोबाइल मिले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और शव बरामद हुए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 19:59 IST
Betul News : कुएं में मिले दो नगर परिषद कर्मचारियों के शव, सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप #CityStates #Betul #MadhyaPradesh #BetulNews #BetulHindiNews #BetulLatestNews #BetulViralNews #MpNews #MpViralNews #SubahSamachar
