Women Script Writers: नए जमाने की नई कहानियां, कुछ इस तरह पर्दे पर कामयाबी की इबारत लिख रहीं हैं महिला राइटर्स

किसी भी फिल्म के बनने में उसकी स्क्रिप्ट और स्क्रीन प्ले का रोल सबसे अहम होता है। एक अच्छा स्क्रीन पर बेहतर फिल्म की गारंटी होता है।यह पार्ट फिल्म मेकिंग कला में सबसे अहम माना जाता है। राइटिंग में परंपरागत रूप से पुरुष ही ज्यादा सक्रिय रहते थे और कामयाब भी हुए। लेकिन अब वह दौर लद चुका है।महिलाएं भी लगातार सामने आ रही हैं और एक के बाद एक कामयाबी के सोपान चढ़ रही हैं। नए सिनेमा में महिलाओं लेखकों ने एक से बढ़कर एक फिल्म देकर अपना लोहा मनवाया है। आज हम बात करेंगे कुछ ऐसी ही महिला लेखकों के बारे में जिन्होंने अपने लेखन के दम पर समकालीन सिनेमा में अहम योगदान दिया है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2023, 01:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Women Script Writers: नए जमाने की नई कहानियां, कुछ इस तरह पर्दे पर कामयाबी की इबारत लिख रहीं हैं महिला राइटर्स #Bollywood #National #JuhiChaturvedi #BestWomenScriptWriters #Shanghai #जूहीचतुर्वेदी #अद्वैताकाला #इलाबेदीदत्ता #SubahSamachar