Snowfall Places: दिसंबर में बर्फ ही बर्फ! भारत की इस जगहों पर करीब से देखें बर्फीले पहाड़

Best Snowfall Places to Visit:दिसंबर का महीना अपने साथ सिर्फ सर्दी लेकर नहीं आता, बल्कि रोमांस, खूबसूरती और बर्फबारी भी लेकर आता है। इस महीने में ठंडी हवा का स्पर्श, पहाड़ों पर दूरी तक फैली सफेद बर्फीली चादर मन को सम्मोहित करने के लिए पर्याप्त होती हैं। असली सर्दी तो वहीं होती है, जहां आसमान से रूई के फाहों सी बर्फ गिरती है। भले ही इस महीने में ठंडक बढ़ जाती है लेकिन अगर आपको बर्फबारी देखने का मन है तो कुछ खास स्थलों पर जाना बेहतर होगा। कुछ पहाड़ी स्थलों पर दिसंबर के आखिरी और जनवरी फरवरी में बर्फबारी होती है तो कुछ जगहों पर सीजन की पहली बर्फबारी अब शुरू होने वाली है।अगर दिसंबर में बर्फबारी देखने का मन बेसब्र है, तो भारत की ये जगहें आपके दिल को ठंडक और सफर को गर्माहट दोनों देंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 10:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Snowfall Places: दिसंबर में बर्फ ही बर्फ! भारत की इस जगहों पर करीब से देखें बर्फीले पहाड़ #Travel #National #SnowfallPlaces #WinterVacation #SubahSamachar