Best Hatchback Cars: भारत में 10 लाख से कम में बेस्ट हैचबैक कारें, जानिए बेहतरीन स्पेसिफिकेशन वाली टॉप-5 कारें

अगर आप 10 लाख के अंदर एक बढ़िया हैचबैक ढूंढ रहे हैं, तो आपके पास काफी ऑप्शंस हैं। SUV का क्रेज बढ़ने के बावजूद हैचबैक अभी भी इंडियन मार्केट में काफी पॉपुलर हैं। ये कारें सस्ती, प्रैक्टिकल और चलाने में आसान होती हैं। यहांहम आपके लिए 5 ऐसी हैचबैक कारों की सूची लेकर आएं हैंजो पैसे वसूल और फीचर रिच हैं। 1. मारुति सुजुकी स्विफ्ट मारुति सुजुकी की स्विफ्ट इंडिया की आइकॉनिक हैचबैक है। 2024 में इसका नया जनरेशन मॉडल आया जिसमें 1.2 लीटर 3-सिलेंडर इंजन है जो पहले से ज्यादा माइलेज देता है। इसमें मैनुअल, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और CNG ऑप्शन भी मिलते हैं। बिक्री की मामले में ये अभी भी टॉप पर है। अगर इस कार की कीमत की बात करें तो ये करीब 5.79 लाख से 8.80 लाख रुपए तक मिल जाएगी। इसके अलावा बलेनो, वैगन आर, सेलेरियो, ऑल्टो, एस-प्रेसो कंपनी की अन्य हैचबैक कारों में शुमार हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 17:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Best Hatchback Cars: भारत में 10 लाख से कम में बेस्ट हैचबैक कारें, जानिए बेहतरीन स्पेसिफिकेशन वाली टॉप-5 कारें #Automobiles #National #BestHatchbackInIndia #BestHatchbackCarsInIndia #BestHatchbackUnder10Lakh #BestHatchbackCarsInIndia2025 #Hyundai #Tata #Renault #Citroen #SubahSamachar