IND vs ENG: आखिरी टेस्ट में हार से बौखलाया इंग्लैंड, आकाश दीप पर प्रतिबंध लगाने की मांग, वजह जानकर चौंक जाएंगे
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खत्म हो चुका है, लेकिन आखिरी टेस्ट से जुड़ा एक बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। 25 दिन तक चले क्रिकेट एक्शन में दिलचस्प टक्कर देखने को मिली। सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई और इस दौरान मैदान पर खिलाड़ियों के बीच जमकर अनबन भी देखने को मिली। ऐसा शायद ही कोई मैच रहा होगा, जिसमें भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी आमने-सामने न आए हों। हालांकि, केनिंग्टन ओवल में खेले गए पांचवें मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी चर्चा अभी तक है। यह मामला आकाश दीप से जुड़ा हुआ है और इसमें उनकी कोई गलती भी नहीं थी, लेकिन इंग्लिश खिलाड़ी बेन डकेट के कोच का मानना है कि उस मामले के लिए आकाश दीप पर प्रतिबंध लगाया जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 09, 2025, 11:00 IST
IND vs ENG: आखिरी टेस्ट में हार से बौखलाया इंग्लैंड, आकाश दीप पर प्रतिबंध लगाने की मांग, वजह जानकर चौंक जाएंगे #CricketNews #International #BenDuckett #DuckettCoach #JamesKnott #UrgedIcc #ToSanction #IndiaStar #AkashDeep #Controversial5thTestAct #SubahSamachar