Mahakaleshwar: नववर्ष की पहली सुबह करें बाबा महाकाल के दर्शन, भस्मारती में अवंतिकानाथ का आशीष लेने पहुंचे भक्त

दुनियाभर में नए साल के पहले दिन की शुरुआत लोग अलग-अलग अंदाज में करते हैं लेकिनधार्मिक नगरी उज्जैन में श्रद्धालु हर नए काम की शुरुआत बाबा महाकाल के चरणों का आशीष लेकर करते हैं। साल के पहले दिन लाखों भक्तों ने महाकाल मंदिर में जाकर भक्तिभाव मे लीन होकर पहले दिन की शुरूआत की। यहां नववर्ष के पहले दिन मंदिर में लाखो की संख्या में भक्तो ने बाबा महाकाल के दर्शन कर अपने नए साल की शुरूआत कर सफलता और सुख शांति की प्रार्थना की। नववर्ष पर रविवार को बड़ी संख्या में पंहुचे श्रद्धालुओं ने महाकाल के दर्शन कर सालभर के लिए आशीर्वाद मांगा। भूतभावन बाबा महाकाल को कालों का काल कहा जाता है, इसलिए वे काल के अधिष्ठाता है, लिहाजा नया साल अच्छा बीते, इसी कामना के साथ तमाम भक्त महाकाल के दरबार से नए साल की शुरूआत करते दिखे। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को नए साल का जश्न मनाने का मौका भी मिल गया। वैसे नववर्ष के अवसर पर महाकाल मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए महाकाल मंदिर में किसी भी दर्शनार्थी को गर्भगृह एवं नंदीहॉल में प्रवेश नहीं दिया गया। सभी दर्शनार्थियों को नंदी हॉल के पीछे लगे रैलिंग से ही भगवान महाकाल के दर्शन हुए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 08:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mahakaleshwar: नववर्ष की पहली सुबह करें बाबा महाकाल के दर्शन, भस्मारती में अवंतिकानाथ का आशीष लेने पहुंचे भक्त #CityStates #Ujjain #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #SubahSamachar