Varanasi News: फैशन डिजाइनर बनकर की दोस्ती, ठग लिए चार लाख, हंसिया से वार कर किया घायल; पढ़ें खबरें
Varanasi News in Hindi:सोशल मीडिया पर अधिवक्ता से एक महिला ने सिंगापुर की कंपनी में रेटिंग देकर कमीशन का झांसा देकर 4 लाख की साइबर ठगी कर ली। अधिवक्ता ने शिवपुर थाने में आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिवपुर निवासी निमिष कौण्डिन्य ने पुलिस को तहरीर में बताया कि फेसबुक पर उनकी पहचान सोहनी शर्मा से हुई थी। चैटिंग के दौरान उसने खुद को बंगलूरू की एक टेक्सटाइल कंपनी में फैशन डिजाइनर बताया। कुछ दिनों बाद क्लब 21 नामक सिंगापुर के एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट रेटिंग कर कमीशन कमाने का लालच दिया। महिला ने व्हाट्सएप पर डेमो भेजा और एक लिंक भी शेयर किया। अलग-अलग यूपीआई और बैंक खातों में 4,17,348 रुपये जमा कर दिए। लेकिन जब भुगतान नहीं हुआ तो उन्होंने महिला से संपर्क किया। इस पर उसने रुपये लौटाने से मना कर दिया। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि मामले में आईटी एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 00:59 IST
Varanasi News: फैशन डिजाइनर बनकर की दोस्ती, ठग लिए चार लाख, हंसिया से वार कर किया घायल; पढ़ें खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
