Amroha News: नए साल से पहले जिले के पुलिसकर्मियों को मिल जाएगी अपनी लाइन
अमरोहा। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रिजर्व पुलिस लाइन दिसंबर माह के अंत तक अमरोहा पुलिस को मिल जाएगी। 95 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद कार्यदायी संस्था तेजी से काम कर रही है। अक्तूबर तक काम पूरा होने के बाद टेस्टिंग प्रक्रिया होगी। अधिकारियों की मानें तो दिसंबर तक पुलिस को लाइन हैंडओवर कर दी जाएगी। पुलिसकर्मियों ने लाइन में रहने के लिए आवास के लिए आवेदन करने शुरू कर दिए हैं। जिला अमरोहा 15 अप्रैल 1997 को स्थापित हुआ था। इससे पहले यह मुरादाबाद जनपद का हिस्सा था। अलग जिला बनने पर इसका मुख्यालय अमरोहा नगर को बनाया गया। तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने अमरोहा जनपद की घोषणा की थी। उस समय इसका नाम ज्योतिबा फुले नगर रखा गया था। जिला बनने के बाद अमरोहा की पुलिस लाइन मंडी समिति की दुकानों में किराए पर चल रही है। करीब ढाई साल पहले योगी कैबिनेट की बैठक में अमरोहा में पुलिस लाइन निर्माण के लिए 290 करोड़ रुपये को मंजूरी मिल गई थी। इसके बाद नई पुलिस लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है। करीब 300 बीघा में बन रही पुलिस लाइन का 95 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब तक अंडरग्राउंड वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट, सीवेज व ड्रेनेज बनाए गए हैं। बिजली की फिटिंग से लेकर वाई-फाई की सुविधा भी अंडरग्राउंड की गई है। इसके परिसर में ही गैस एजेंसी, पुलिस हॉस्पिटल, पुलिस मॉडर्न स्कूल और मिनी सुपरमार्केट तैयार हो गया है। पुलिस लाइन में मिनी एफएसएल फील्ड यूनिट लैब भी तैयार की गई है। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के लिए सभी सुविधाएं होंगी। पुलिस लाइन में अधिकतर बिल्डिंग 12 मंजिला हैं। इसलिए लिफ्ट की सुविधा भी दी गई है। एएसपी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पुलिस लाइन की बिल्डिंग का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। रंगाई-पुताई व फिनिसिंग का कार्य चल रहा है। दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक अमरोहा पुलिस को लाइन मिल जाएगा। जिला बनने के बाद से आज तक पुलिस लाइन मंडी समिति में किराए की बिल्डिंग में चल रही है। -----------------------महिला थाना जल्द ही अपनी बिल्डिंग में हो जाएगा शिफ्टजिला बनने के 27 साल बाद किराए की बिल्डिंग में चल रहा महिला थाना जल्द ही अपनी बिल्डिंग में शिफ्ट हो जाएगा। कचहरी के पीछे महिला थाने की नई बिल्डिंग तैयार हो गया है। अभी तक महिला थाना पुलिस लाइन में चल रहा है। महिला थाने की बिल्डिंग पूरी तरह तैयार हो गई है। इसके बाद उसके हैंडओवर की प्रक्रिया चल रही है। अफसरों की मानें तो महिला थाने का निर्माण करीब 1500 मीटर जमीन में हुआ है, जिसमें महिला थाने के साथ-साथ महिला काउंसलिंग सेंटर, विवेचक कक्ष, वेटिंग एरिया, पीड़ित महिलाओं के साथ आने वाले बच्चों की देखभाल के लिए भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा शौचालय, बैरक और मैस भी तैयार हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला थाने का निर्माण पूरा हो गया है। हैंडओवर होते ही किराए की बिल्डिंग से महिला थाने को अपनी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा।----------------------रहरा थाने की बिल्डिंग तैयार, शिफ्ट होने का इंतजारआदमपुर थाने की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी रहरा को थाना बनाने की कवायद वर्षों से चल रही थी। करीब सात साल पहले सरकार ने इस पर मुहर लगा दी थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक अंग्रेजी हुकूमत में 1874 से 1924 तक 50 साल रहरा में थाना रहा था। रहरा गंगा के खादर में था। बारिश के मौसम में बाढ़ आने पर मुरादाबाद से घुड़सवार अंग्रेजों और अफसरों को रहरा पहुंचने में दिक्कत होती थी। बताया कि 1924 में भयंकर बाढ़ आई थी, जिसके बाद 1925 में रहरा थाने को आदमपुर शिफ्ट कर दिया गया था। रहरा में जिस स्थान पर अंग्रेजी हुकूमत में थाना था। उसे चौकी के रूप में संचालित किया जाने लगा। हालांकि, चौकी का स्थान बाढ़ के पानी की वजह से कई बार इधर-उधर किया गया, लेकिन बाद में उसी मूल स्थान पर चौकी संचालित की गई। 2020 के सितंबर माह में 95 साल बाद रहरा में दोबारा थाना बन गया। इसके हैंडओवर की तैयारी की जा रही है। जल्द ही थाने के नए भवन में थाना संचालित होना शुरू हो जाएगा। सिर्फ नए भवन में रहरा थाने को शिफ्ट करना बाकी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2025, 02:47 IST
Amroha News: नए साल से पहले जिले के पुलिसकर्मियों को मिल जाएगी अपनी लाइन #BeforeTheNewYear #ThePolicemenOfTheDistrictWillGetTheirOwnLine. #SubahSamachar