Bihar News : गृह मंत्रालय का चार्ज लेने से पहले सम्राट चौधरी ने हरिहरनाथ मंदिर में टेका माथा, किया ये वादा

बिहार में एनडीए सरकार के गठन के बाद मंत्रियों के विभाग संभालने का क्रम जारी है। इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मंगलवार को गृह मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण करेंगे। चार्ज लेने से पहले वह वैशाली के सोनपुर स्थित विश्वप्रसिद्ध हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। मंदिर में सम्राट चौधरी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच रुद्राभिषेक किया। इस दौरान बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक कृष्ण कुमार मंटू भी मौजूद थे। उपमुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मंदिर प्रशासन ने विशेष तैयारियां की थीं। 'बाबा हरिहरनाथ का आशीर्वाद लेने आए हैं' मीडिया से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि वह बिहार की तरक्की के लिए बाबा हरिहरनाथ का आशीर्वाद लेने आए हैं। उन्होंने कहा कि आज गृह मंत्रालय का चार्ज लूंगा। सोनपुर को मैंने गोद लिया है। यहां मरीन ड्राइव बनाया जाएगा, मंदिर परिसर का कॉरिडोर विकसित होगा और अगले पांच वर्षों में सोनपुर पूरी तरह बदला हुआ नजर आएगा। ये भी पढ़ें-Bihar Cabinet: नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज, 18वीं विधानसभा के पहले सत्र पर निर्णय लेंगे सीएम नीतीश कुमार सोनपुर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की कोशिश उन्होंने यह भी कहा कि सोनपुर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का प्रयास किया जाएगा और इसे दुनिया के मानचित्र पर विशेष स्थान दिलाने की दिशा में काम होगा। सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि बिहार में सुशासन स्थापित किया गया है और यह आगे भी जारी रहेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 07:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News : गृह मंत्रालय का चार्ज लेने से पहले सम्राट चौधरी ने हरिहरनाथ मंदिर में टेका माथा, किया ये वादा #CityStates #Darbhanga #Bihar #BiharNews #VaishaliNews #SamratChoudhary #NdaGovernment #HindiNews #SubahSamachar