Prayagraj : एसआईआर से पहले प्रशासन ने तैयार की हर मतदाता की कुंडली, हर प्रपत्र में होगी वोटर की जानकारी

विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से पहले प्रशासन ने हर मतदाता की कुंडली तैयार कर ली है। जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक मतदाता का प्रपत्र डाउनलोड किया जा रहा है। चार नवंबर से इनका वितरण शुरू होगा। गणना प्रपत्र में मतदाता के नाम सहित कई जानकारियां होंगी। साथ ही प्रपत्र के कुछ कॉलम मतदाता को भरने होंगे। गणना प्रपत्र का वितरण व संकलन का काम चार नवंबर से चार दिसंबर 2025 तक चलेगा। इलाहाबाद व फूलपुर संसदीय सीट के तहत कुल 12 विधानसभा क्षेत्रों के 46 लाख 86 हजार 887 मतदाताओं के प्रपत्र डाउनलोड किए जा रहे हैं। इससे दोगुनी संख्या यानी तकरीबन 94 लाख गणना प्रपत्र छपवाए जा रहे हैं। प्रपत्रों के मुद्रण पर तकरीबन 49 लाख रुपये खर्च होंगे। बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे और गणना प्रपत्र की एक प्रति मतदाता को हस्ताक्षर सहित लौटाएंगे। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि सभी बीएलएओ की तैनाती की जा चुकी है और चार नवंबर से गणना प्रपत्राें का वितरण शुरू करा दिया जाएगा। नौ दिसंबर 2025 को आलेख्य मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। नौ दिसंबर 2025 से आठ जनवरी 2026 तक दावे व आपत्तियां दाखिल करने का समय होगा और नौ दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक सुनवाई, सत्यापन व निस्तारण होगा। सात फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। निर्वाचन आयोग को दैनिक प्रगति रिपोर्ट भेजी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 17:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : एसआईआर से पहले प्रशासन ने तैयार की हर मतदाता की कुंडली, हर प्रपत्र में होगी वोटर की जानकारी #CityStates #Prayagraj #SirFullForm #SirNews #VoterId #SubahSamachar