फरीदाबाद से भागकर मेवात गया था उमर: धमाके से पहले कहां-कहां दौड़ा भागा? CCTV के जरिए बना रूट; मस्जिद भी गया था
दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमके से पहले विस्फोटक से लदी हुंडई आई-20 कार राजधानी के कई इलाकों से गुजरी थी। आतंकी उमर मोहम्मद से जुड़ी कई सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिनमें वो कार के साथ दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में नजर आया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 19:16 IST
फरीदाबाद से भागकर मेवात गया था उमर: धमाके से पहले कहां-कहां दौड़ा भागा? CCTV के जरिए बना रूट; मस्जिद भी गया था #CityStates #DelhiNcr #RedFortBombBlast #DelhiPolice #AlfalahMedicalUniversity #Dr.Umar #SubahSamachar
