Kullu News: विजेता बनने का टास्क पूरा करने बाजार में उतरीं सुदरियां
ढालपुर के अस्थायी बाजार में दिया स्वच्छता का संदेशहाथ में पोस्टर लेकर लोगों-दुकानदारों को किया जागरूकसंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। अंतरराज्यीय पीपल जातर में स्प्रिंग क्वीन प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। वहीं, मंगलवार को स्प्रिंग क्वीन प्रतियोगिता में शामिल सुंदरियों का टास्क राउंड हुआ। टास्क राउंड कुल्लू के अटल सदन में आयोजित किया। इसमें सुंदरियों को टास्क दिए गए। वहीं, टास्क के माध्यम से सुंदरियों ने स्वच्छता का संदेश दिया।सुंदरियां टास्क पूरा करने के लिए मैदान में उतरीं। हाथ में पोस्टर लेकर सुंदरियों ने ढालपुर के मालरोड पर सजे अस्थायी बाजार में पहुंचकर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहने की लोगों और दुकानदारों को जानकारी दी। सुंदरियों ने मिले टास्क के अनुसार अपने-अपने अंदाज में स्वच्छता बनाए रखने के लिए लोगों और दुकानदारों को जागरूक किया। साथ ही उन्हें बताया कि नगर परिषद स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर कार्यक्रम चला रही है, इसका मुख्य उद्देश्य शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना है। इस संबंध में नगर परिषद की पार्षद अमिना राजगौर, कुब्जा ठाकुर ने कहा कि पीपल जातर की सांस्कृतिक संध्या में स्प्रिंग क्वीन प्रतियोगिता मुख्य स्पर्धा में शामिल है। उन्होंने कहा कि स्पर्धा की सुंदरियों के लिए मंगलवार को टास्क राउंड आयोजित किया गया। इसमें सुंदरियों ने अपने टास्क के अनुसार मेला घूमने आए लोगों और कारोबारियों व दुकानदारों को स्वच्छता का महत्व समझाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 29, 2025, 17:56 IST
Kullu News: विजेता बनने का टास्क पूरा करने बाजार में उतरीं सुदरियां #BeautiesEnteredTheMarketToCompleteTheTaskOfBecomingTheWinner #SubahSamachar