Meerut News: उधार दिए रुपये मांगने पर की मारपीट
मवाना। मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी साजिद ने मवाना थाने में दी तहरीर में ससुराल वालों को उधार दिए एक लाख रुपये वापस मांगने पर पत्नी व उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। साजिद ने तहरीर में बताया कि उसकी शादी जाट काॅलेज के पीछे रहने वाली साजिया के साथ हुई थी। 2019 में वह सऊदी चला गया। उसके पीछे ससुराल वाले घर पर आए और शादी में दिया सारा फर्नीचर जबरन उठाकर ले गए। जब वह सऊदी से वापस आया तो ससुराल वालों ने उक्त मामले में अपनी गलती मान ली। इसके बाद उसका ससुराल आना-जाना शुरू हो गया। नवंबर 2025 में सास ने छोटी साली की शादी के लिए एक लाख रुपये उधार मांगे तो उसने अपनी बाइक बेचकर सास को एक लाख रुपये दे दिए। एक दिसंबर को पत्नी मायके गई और एक लाख रुपये का जिक्र किया तो पत्नी के साथ उसके दो भाइयों और बहन ने मारपीट कर धक्के मारकर घर से निकाल दिया। वह ससुराल गया तो उसके साथ भी मारपीट कर धक्के मारकर घर से निकाल दिया। पत्नी को चोट आई है। तहरीर में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 21:46 IST
Meerut News: उधार दिए रुपये मांगने पर की मारपीट #BeatenUpForAskingForBorrowedMoney #SubahSamachar
