Chamoli News: गांवों में घूम रहा भालू, लोग घरों के अंदर दुबके
फोटोजोशीमठ से लेकर दशोली ब्लॉक तक भालू कई मवेशियों को मार चुकाकुछ युवक रात को कनस्तर बजाकर भगा रहे भालू कोसंवाद न्यूज एजेंसीगोपेश्वर। भालू की दहशत के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में लोग शाम ढलते ही घरों में कैद हो जा रहे हैं और गांवों में सन्नाटा पसर रहा है। कुछ जगह रात में युवक कनस्तर बजाकर और पटाखे जलाकर भालू को भगाने का प्रयास कर रह हैं उसके बावजूद भालू हर दिन किसी न किसी क्षेत्र में गोशाला को तोड़कर मवेशियों को मार रहा है। चमोली जिले के कई गांवों में भालू के कारण लोगों में दहशत बनी है। ज्योतिर्मठ से लेकर दशोली ब्लॉक के गांवों में भालू आए दिन गोशाला तोड़कर मवेशियों को मार रहा है। जगह-जगह भालू घरों के आस-पास नजर आ रहा है। दशोली ब्लॉक के जिला मुख्यालय से लगे कुजौ मैकोट, कौंज पोथनी, डुंग्री, देवर खडोरा, नेल कुड़ाव, मलाना, छिनका, हाट जैसाल, बेमरूमठ आदि गांवों में भालू नजर आ रहा है वहां लोग शाम ढलते ही घर में दुबक जा रहे हैं। वहीं नेल कुड़ाव निवासी सरताज सिंह रावत का कहना है कि गांव में कई बार भालू नजर आया है। ऐसे में सभी घर में कैद हो जा रहे हैं। कोई बाहर नजर नहीं आ रहा है। ---------------- एक सप्ताह में विशेश्वरी की दो गाय मारी - दशोली ब्लॉक के कौंज पोथनी में भालू ने एक सप्ताह में विशेश्वरी देवी पत्नी बलवंत सिंह की दो गायों को मार डाला। 13 नवंबर की रात को भालू ने गोशाला तोड़ी और गाय को मार डाला। विशेश्वरी देवी ने अपने मवेशियों को दूसरी जगह की गोशाला में बांध दिया लेकिन बीती रात को भालू ने फिर उनकी गोशाला को तोड़ा और दूसरी गाय को भी मार डाला। दोनों गाय परिवार की आर्थिकी का एकमात्र जरिया थीं। वहीं कूजौं मैकोट में भी भालू ने दो गोशालाएं तोड़कर मवेशियों को घायल कर दिया। ---------------वन विभाग के खिलाफ करेंगे आंदोलन- कुजौ मैकोट निवासी व एबीवीपी के विभाग संयोजक अजय भंडारी, जयदीप रावत और अनूप कठैत ने बताया कि हम आधी रात तक कनस्तर बजा रहे हैं ताकि भालू गांव के नजदीक न आए। मगर कनस्तर बजाना बंद करते ही भालू धमक रहा है। अभी उसने गोशाला तोड़ी है किसी दिन घरों के दरवाजे तोड़कर लोगों को भी मार सकता है। कहा कि यदि विभाग ने जल्द इसको लेकर काई स्थायी समाधान नहीं निकाला तो ग्रामीण वन विभाग के कार्यालय में आंदोलन करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 18:54 IST
Chamoli News: गांवों में घूम रहा भालू, लोग घरों के अंदर दुबके #BearsRoamTheVillages #PeopleHideInsideTheirHomes #SubahSamachar
