Himachal: पटवारी-कानूनगो से मारपीट में आरोपी बीडीसी अध्यक्ष गिरफ्तार, कुल्लू के काईस का मामला

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के काईस क्षेत्र की राउगी पंचायत में पटवारी और कानूनगो पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी बीडीसी नग्गर खंड के अध्यक्ष खेख राम ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। यह हमला अवैध कब्जे की निशानदेही करने गए पटवारी और कानूनगो पर किया गया था। आरोप है कि खेख राम और उसके रिश्तेदारों ने उन पर हमला किया। मुख्य आरोपी क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचाराधीन था। मुख्यमंत्री सुक्खू के बयान के बाद पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई तेज कर दी है। अब अन्य आरोपियों पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 10:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal: पटवारी-कानूनगो से मारपीट में आरोपी बीडीसी अध्यक्ष गिरफ्तार, कुल्लू के काईस का मामला #CityStates #HimachalPradesh #Kullu #Shimla #BdcChairmanArrested #SubahSamachar