Bareilly News: बीडीए की आवासीय योजना 21 साल बाद भी वीरान... भूमिहीन हुए किसान
बरेली। 20-21 साल पहले जिस रामगंगानगर आवासीय योजना के लिए बीडीए ने किसानों की जमीनें ली थीं, उस योजना के कई सेक्टर अभी तक वीरान हैं। कोई बसावट नहीं, जहां घर बने और आबादी बसी, वहां नागरिक सुविधाएं नाकाफी हैं। लोग पीने के पानी तक के लिए तरस रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर खेती की जमीन इस आवासीय योजना में जाने के बाद कई किसान भूमिहीन हो गए। उचित मुआवजा नहीं मिला तो वह कोर्ट-कचहरी के धक्के खाने के लिए विवश हैं।बीडीए बोर्ड के सदस्य राजेश अग्रवाल बताते हैं कि रामगंगानगर आवासीय योजना 21 साल बाद भी साकार नहीं हो पाई है। इसमें 12 सेक्टर हैं, जिसमें केवल सेक्टर एक, तीन, चार और नौ में बसावट हुई है, लेकिन उनमें भी तमाम प्लाॅट खाली हैं। शेष अन्य सेक्टर जैसे कि दो, पांच, छह, सात, आठ, 10, 11 व 12 अभी तक वीरान ही पड़े हैं। अग्रवाल ने कहा कि ये आवासीय योजना भले ही परवान नहीं चढ़ी, लेकिन बीडीए ने दूसरी योजना ग्रेटर बरेली के लिए जमीन अधिग्रहण और प्लाटों की बिक्री का काम तेज कर दिया है। ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के लिए भूमि अधिग्रहण में प्रभावित होने वाले किसान बीडीए को अपनी जमीन देने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। इस संबंध में जब बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए से बात करने का प्रयास किया गया, मगर उन्होंने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 03:18 IST
Bareilly News: बीडीए की आवासीय योजना 21 साल बाद भी वीरान... भूमिहीन हुए किसान #BDA'sHousingSchemeIsDesertedEvenAfter21Years...FarmersHaveBecomeLandless #SubahSamachar