UP: बरेली में फिर चला बीडीए का बुलडोजर, भोजीपुरा में अवैध निर्माण ढहाया, कॉलोनाइजरों में खलबली
बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र के भूड़ा गांव में शुक्रवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) का बुलडोजर फिर अवैध निर्माण पर चला। इस दौरान कॉलोनियों को बसाने के लिए किए गए अवैध निर्माण को ढहा दिया गया। बीडीए की कार्रवाई से कॉलोनाइजरों में खलबली मच गई। बीडीए अफसरों के मुताबिक, इरशाद यहां करीब 2500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के बिना भूखंडों का चिह्नीकरण कर साइट ऑफिस का निर्माण करा रहा था। बाबर ने लगभग 5000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में निर्माण कार्य शुरू कराए। यह भी पढ़ें-UP News:मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, बोला- पुलिस ने मुझे दो दिन पहले उठाया खेतों में भगाया, फिर गोली मारी रियासत, इफाकत की ओर से भी लगभग 2500 वर्ग मीटर और कौशल की ओर से दो हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में भूखंड विकसित करने के लिए निर्माण कराए जा रहे थे। बीडीए के संयुक्त सचिव दीपक कुमार के साथ अभियंताओं की टीम ने यहां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। संयुक्त सचिव के मुताबिक अब उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 28, 2025, 14:08 IST
UP: बरेली में फिर चला बीडीए का बुलडोजर, भोजीपुरा में अवैध निर्माण ढहाया, कॉलोनाइजरों में खलबली #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #BdaBareilly #IllegalConstruction #Bda #Bulldozer #SubahSamachar