Roorkee News: बीडी इंटर कॉलेज और सीएमडी इंटर कॉलेज ने बाजी मारी

- भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित की गई सामान्य ज्ञान प्रतियोगितासंवाद न्यूज एजेंसीरुड़की। भारत विकास परिषद की ओर से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। परिषद के प्रांतीय महासचिव संजय गर्ग ने कहा कि प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। कोषाध्यक्ष पुष्पराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रथम चक्र में 10 विद्यालयों के 2156 छात्र-छात्राओं ने लिखित परीक्षा दी। जबकि बृहस्पतिवार को प्रत्येक विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ जूनियर व सीनियर वर्ग के दो-दो छात्र-छात्राओं ने टीम के रूप में द्वितीय चक्र की मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिनमें जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर, द्वितीय स्थान एसडीएचसी एकेडमी, भलस्वागाज और तृतीय स्थान सीएमडी इंटर कॉलेज चुड़ियाला ने अपने नाम किया। जबकि सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान सीएमडी इंटर कॉलेज चुड़ियाला, द्वितीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज कुंजा बहादुरपुर और तृतीय स्थान पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज सिकंदरपुर ने जीता।शाखा अध्यक्ष संजय पाल ने कहा कि एक ओर जहां इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं को न केवल प्रतियोगी परीक्षाओं का लाभ मिला है, वरन् वे भारत के संस्कृति एवं विरासत को भी जान पाते हैं। इस मौके पर कल्पना सैनी, सुधीर सैनी, शालिनी मनी, धनंजय, रितु वर्मा, निधि, शहरीन, सैय्यद त्यागी, ललिता, अनुदीप पारुल और वसीम आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 16:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Roorkee News: बीडी इंटर कॉलेज और सीएमडी इंटर कॉलेज ने बाजी मारी #BDInterCollegeAndCMDInterCollegeWon #SubahSamachar