Dream11: नए कानून की वजह से ड्रीम-11 ने बीच में ही तोड़ा करार; अनुबंध के इस क्लॉज ने BCCI के जुर्माने से बचाया
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी ड्रीम-11 (Dream11) के बीच हुआ 358 करोड़ रुपये का प्रमुख प्रायोजन करार समय से पहले ही खत्म हो गया है। यह करार 2023 में तीन साल की अवधि के लिए हुआ था, जिसके तहत टीम इंडिया की जर्सी पर ड्रीम-11 का लोगो दिखाई देता था, लेकिन हाल ही में पारित 'ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025' के कारण कंपनी को अपने संचालन में मुश्किलों का सामना करना पड़ा और उसने अनुबंध से बाहर निकलने का फैसला किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 10:44 IST
Dream11: नए कानून की वजह से ड्रीम-11 ने बीच में ही तोड़ा करार; अनुबंध के इस क्लॉज ने BCCI के जुर्माने से बचाया #CricketNews #International #BcciDream11Exit #Dream11ContractClause #OnlineGamingBill2025 #TeamIndiaJerseySponsor #AsiaCup2025Sponsorship #BcciNewSponsorSearch #₹358CroreDeal #FantasySportsRegulation #SubahSamachar