Agra News: 400 साल पुराने श्री बटेश्वरनाथ मेले का शुभारंभ, यमुना घाट पर दीपोत्सव से होगा आगाज़

उत्तर भारत के प्रमुख और करीब 400 साल पुराने मेला श्री बटेश्वरनाथ का उद्घाटन 18 अक्तूबर की शाम 5 बजे प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह करेंगे। मेला यमुना के घाट पर दीपोत्सव और आरती के साथ शुरू होगा। मेले की मेजबान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री अरिदमन सिंह, सांसद राजकुमार चाहर, विधायक पक्षालिका सिंह, पूर्वमंत्री रामसकल गुर्जर, भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया अतिथि रहेंगे। बताया कि इस ऐतिहासिक मेले को भव्य बनाने के लिए मोदी और योगी सरकार ने भी विशेष ध्यान दिया है। जिला पंचायत की ओर से मेले के जारी कार्यक्रम के मुताबिक 23-24 अक्तूबर को दुकान आवंटन, 25-31 अक्तूबर तक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, 1-2 नवंबर को वॉलीबाॅल प्रतियोगिता, 3-4 नवंबर को कबड्डी प्रतियोगिता, 7 नवंबर को मैराथन, 8 नवंबर को लंबी कूद, 9 नवंबर को कुश्ती दंगल होगा। सांस्कृतिक मंच पर 25 अक्तूबर से 8 नवंबर तक रामलीला, रासलीला का आयोजन होगा। 4 नवंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। जिला पंचायत ने बुधवार को बटेश्वर मेला की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर समीक्षा की। सांस्कृतिक मंच के निर्माण का काम शुरू हो गया है। बाढ़ से हुए जलभराव, गड्ढे भरने के बाद दरेसी कराई गई है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया के प्रतिनिधि पूर्व विधायक डॉ. राजेंद्र सिंह ने काॅरिडोर क्षेत्र में हुए गड्ढों को भरे जाने और जमीन को समतल करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि संतों का सम्मान करते हुए बटेश्वर मंदिर के पास ही अखाड़े बनेंगे। उनकी सहूलियत का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस दौरान अपर मुख्य अधिकारी उमेश चंद्र, मेला अधिकारी मसूद रजा, लवकुश, धारा सिंह, भाव सिंह नरवरिया, महेश कठेरिया, सर्वदमन सिंह, अल्केंद्र जादौन, शिव कुमार शर्मा, ध्रुव भदौरिया, रघुवीर वर्मा, अजय भदौरिया आदि रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 02:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: 400 साल पुराने श्री बटेश्वरनाथ मेले का शुभारंभ, यमुना घाट पर दीपोत्सव से होगा आगाज़ #CityStates #Agra #AmarUjala #Bah #BateswarFair #BateshwarFair2025 #ShriBateshwarNathTemple #YamunaGhatDeepotsav #RamleelaRasleela #KabaddiCompetition #WrestlingDangal #SubahSamachar