कपिलदेव के हस्ताक्षर वाले बल्ला की हुई नीलामी: सवा आठ लाख में बिका, गरीब बच्चों की सर्जरी में लगाया जाएगा पैसा

उत्तर प्रदेश के आगरा के रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 की ओर से दिल्ली के एक होटल में कांफ्रेंस आयोजित की गई। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक बल्ले पर अपने हस्ताक्षर भी किए। बल्ले को शहर के उमेश चंद्र गुप्ता ने 8.30 लाख रुपये में बिका बल्ला रोटरी फाउंडेशन की ओर से किए जा रहे सेवा कार्यों के लिए कपिल देव के हस्ताक्षर वाले बल्ले की नीलामी की गई। उद्यमी व खेलगांव के ट्रस्टी उमेश चंद्र गुप्ता ने इस बल्ले की सर्वाधिक बोली लगाई। उन्होंने इसे 8.30 लाख रुपये में खरीदा। इससे मिलने वाली राशि गरीब बच्चों के हृदय की सर्जरी में लगाई जाएगी। उद्यमी व खेलगांव के ट्रस्टी को किया गया सम्मानित इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट गर्वनर पवन अग्रवाल ने सराहनीय कार्य के लिए उमेश चंद्र गुप्ता और मीरा गुप्ता को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में डॉ. आलोक मित्तल, आशीष अग्रवाल, मनोज कुमार, नम्रता पानेकर, शारदा गुप्ता, राजीव लोचन भारद्वाज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 19, 2023, 19:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कपिलदेव के हस्ताक्षर वाले बल्ला की हुई नीलामी: सवा आठ लाख में बिका, गरीब बच्चों की सर्जरी में लगाया जाएगा पैसा #CityStates #Agra #BatSignedByKapilDev #BatAuctionSignedByKapilDev #CricketerKapilDev #SubahSamachar