Basti Case: प्रेमी संग मिलकर की पति की ह*त्या, दुल्हन की प्लानिंग से हर कोई हैरान

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के सिर्फ सात दिन बाद ही नवविवाहिता ने अपने पति की हत्या प्रेमी के साथ मिलकर करा दी। परशुरामपुर के वेदीपुर गांव निवासी अनीस (27) की बृहस्पतिवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में पता चला कि उसकी पत्नी रुखसाना ने अपने ननिहाल गांव के रहने वाले प्रेमी रिंकू कनौजिया के साथ मिलकर यह साजिश रची थी। वारदात के दो घंटे भीतर ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाइक चलाने वाले नाबालिग को अभिरक्षा में ले लिया गया। एसपी अभिनंदन ने बताया कि रुखसाना बुधवार को ही पति के घर से ननिहाल महुआडाबर चली गई थी, जहां उसने रिंकू के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। पुलिस को प्रारंभिक जांच में ही रुखसाना पर शक हुआ। दोनों के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड खंगालने पर पूरी साजिश उजागर हो गई। रुखसाना मूल रूप से गोंडा जिले के डफल डिहवा गांव की रहने वाली है और उसका रिंकू कनौजिया से प्रेम संबंध था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार के विरोध के चलते रुखसाना की शादी 13 नवंबर को अनीस से करा दी गई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच तनाव शुरू हो गया। इसके बाद दोनों ने अनीस को रास्ते से हटाकर साथ रहने की योजना तैयार की। हत्या में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस का खोखा और बाइक पुलिस ने बरामद कर ली है। नाबालिग आरोपी को संरक्षण गृह भेज दिया गया है। वारदात का तरीका: बृहस्पतिवार रात करीब 8 बजे अनीस बाजार से पैदल घर लौट रहा था। घर से मात्र 150 मीटर पहले बाइक सवार दो युवकों ने उसे रास्ता पूछने के बहाने रोका और उसके सिर में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े, जबकि आरोपी असलहा लहराते हुए फरार हो गए। परिवारजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। अनीस को गंभीर हालत में अयोध्या के दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 22, 2025, 11:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Basti Case: प्रेमी संग मिलकर की पति की ह*त्या, दुल्हन की प्लानिंग से हर कोई हैरान #CityStates #Basti #UttarPradeshNewsToday #UttarPradeshNewsLive #UttarPradeshNewsHindi #UpLatestNewsToday #UpNewsUpdateHindi #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsLiveUpdate #UttarPradeshPoliticsNews #SubahSamachar