Mandi News: बस्सी प्रोजेक्ट ने बिनवा पावर हाउस को हराया
एथलेटिक सेंटर जोगिंद्रनगर में खेली जा रही बिजली बोर्ड की क्रिकेट प्रतियोगितासंवाद न्यूज एजेंसीमंडी। एथलेटिक सेंटर जोगिंद्रनगर में खेली जा रही हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बस्सी पावर हाउस की टीम ने जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बस्सी पावर हाउस की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 100 रन बनाए। बिनवा पावर हाउस की टीम 92 रन ही बना पाई। इस तरह बस्सी पावर हाउस की टीम ने आठ रनों के अंतर से जीत हासिल की।प्रतियोगिता में पालमपुर सर्किल और गज पावर हाउस की टीम के बीच खेले गए दूसरे मैच में पालमपुर सर्किल की टीम विजेता रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए गज पावर हाउस की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 108 रन का स्कोर बनाया। बाद में बल्लेबाजी करते हुए पालमपुर सर्किल की टीम ने 11 ओवरों में 110 रन बनाकर मैच जीत लिया। तीसरा मैच बनेर पावर हाउस और खोली पावर हाउस की टीमों के बीच मैच खेला गया। इसमें बनेर पावर हाउस की टीम विजेता रही। बनेर पावर हाउस की टीम ने पहले खेलते हुए 164 रन का स्कोर बनाया। खोली पावर हाउस की टीम 147 रन ही बना पाई। अगले सप्ताह रविवार को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान बस्सी प्रोजेक्ट की आवासीय अभियंता इंजीनियर दिप्ती भट्ट ने उपस्थिति दर्ज करवाकर प्रतियोगिता के प्रतिभागी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 18:12 IST
Mandi News: बस्सी प्रोजेक्ट ने बिनवा पावर हाउस को हराया #BassiProjectDefeatedBinwaPowerHouse #SubahSamachar
