Mandi News: बस्सी, पालमपुर और गज पावर हाउस टीमें जीती

बिजली बोर्ड की ओर से चौंतड़ा खेल मैदान में करवाई जा रही क्रिकेट प्रतियोगितासंवाद न्यूज एजेंसीचौंतड़ा (मंडी)। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड की ओर से करवाई जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को लीग मुकाबले खेले गए। रविवार को पहला मुकाबला बनेर पावर हाउस और बस्सी पावर हाउस जोगिंद्रनगर के बीच खेला गया। इसमें बस्सी की टीम ने पहले खेलते हुए 142 रन का लक्ष्य रखा। बनेर की टीम मात्र सौ रनों पर ही ऑलआउट हो गई। दूसरा मुकाबला खोली पावर हाउस और पालमपुर विद्युत सर्किल के बीच खेला गया। खोली टीम ने 148 रन का लक्ष्य दिया, जिसको पालमपुर टीम ने एक ओवर रहते ही पूरा कर लिया। तीसरा मुकाबला गज पावर हाउस और बिनवा पावर हाउस के बीच खेला गया। गज टीम ने पहले खेलते हुए 110 रनों का लक्ष्य बिनवा टीम के सामने रखा। मुकाबला टाई हो गया जिससे सुपर ओवर में गज पावर हाउस ने जीत हासिल की। विद्युत बोर्ड पालमपुर के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता धीरज शर्मा ने बताया कि विद्युत बोर्ड की ओर से आयोजित इस प्रीमियम क्रिकेट लीग में विभिन्न जोन की 6 टीमों ने भाग लिया। लीग का फाइनल मुकाबला 30 नवंबर को पालमपुर में खेला जाएगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 19:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: बस्सी, पालमपुर और गज पावर हाउस टीमें जीती #Bassi #PalampurAndGajPowerHouseTeamsWon #SubahSamachar