Meerut News: बशीर मोहम्मद खान ने ट्रैप शूटिंग में जीते दो स्वर्ण पदक
फोटो संवादमेरठ। मेरठ के मुस्तफा कैसल निवासी बशीर मोहम्मद खान ने साबित कर दिया कि उम्र कोई मायने नहीं रखती, हौंसला मजबूत और इरादे पक्के हाने चाहिए। बशीर खान ने पटियाला में आयोजित इंडिया ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में ट्रैप शूटिंग में प्रतिभाग कर दो स्वर्ण पदक जीते। प्रतियोगिता का आयोजन 30 अक्तूबर से 5 नवंबर तक किया गया। बशीर ने मैन और मास्टर मैन श्रेणी में प्रतिभाग करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। उन्होंने 50 में से 43 अंक प्राप्त कर पदक जीते। पहले राउंड में उन्होंने 25 में से 22 और दूसरे में 25 में से 21 अंक प्राप्त किए। 45 प्लस आयु होने के बावजूद उन्होंने मैन श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त किया। उन्होंंने अपनी आयु से भी कम वर्ग में कारनामा कर मेरठ का नाम रोशन किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 18:41 IST
Meerut News: बशीर मोहम्मद खान ने ट्रैप शूटिंग में जीते दो स्वर्ण पदक #BashirMohammadKhanWonTwoGoldMedalsInTrapShooting #SubahSamachar
