वसंत पंचमी पर बन रहा है राजयोग, इन 5 राशियों को मिलेगा ज्ञान और सफलता का वरदान

Basant Panchami Shubh Rajyog 2026:वसंत पंचमी 2026 पर ग्रहों का बेहद शुभ संयोग बन रहा है, जो इस पर्व को और भी खास बना देता है। इस बार वसंत पंचमी 23 जनवरी को मनाई जाएगी और इस अवसर पर एक साथ पाँच राजयोग का संयोग बन रहा है। मकर राशि में बुध, शुक्र, सूर्य और मंगल एक साथ गोचर कर रहे हैं, जिससे विभिन्न प्रकार के राजयोग उत्पन्न हो रहे हैं। बुध और सूर्य की युति से बुधादित्य राजयोग, शुक्र और बुध की युति से लक्ष्मी नारायण राजयोग बन रहा है, जबकि मंगल अपनी उच्च राशि मकर में होने के कारण एक विशेष रूक्मि राजयोग का निर्माण कर रहा है। वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की आराधना से मिलेगा ज्ञान और आशीर्वाद, जानें पूजा की विधि , मंत्र और नियम इसी दिन चंद्रमा मीन राशि में गोचर करेंगे और गुरु मिथुन राशि में, दोनों एक दूसरे के केंद्र भाव में होकर गजकेसरी राजयोग बनाएंगे। साथ ही, वसंत पंचमी पर शिवयोग का संयोग भी बन रहा है। इन शुभ योगों के प्रभाव से कर्क, मीन और अन्य पाँच राशियों की किस्मत चमकने वाली है। इन राशियों के जातकों को धन-संपत्ति का लाभ तो मिलेगा ही, साथ ही ज्ञान, समाज में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा भी प्राप्त होगी। Basant Panchami 2026:वसंत पंचमी पर इन 5 कामों से बचें, माता सरस्वती की कृपा हो सकती है बाधित

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 11:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वसंत पंचमी पर बन रहा है राजयोग, इन 5 राशियों को मिलेगा ज्ञान और सफलता का वरदान #Astrology #National #BasantPanchami2026 #BasantPanchami2026Rashifal #BasantPanchami2026Yog #BsaantPanchami2026Horoscope #SubahSamachar