Una News: बसाल स्कूल का खेल मैदान बदतर हालत में, पिछड़े युवा
नारी (ऊना)। क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसाल के खेल मैदान की हालत बदतर हो चुकी है। इस मैदान के लिए 40 कनाल भूमि जनता की ओर से दान में दी गई थी। कुछ वर्ष पहले इस खेल के मैदान में सफाई का काम छुट्टी पर आए हुए एक सैनिक ने खुद किया। इसके बाद मैदान में दोबारा युवाओं की रौनक लौटी। मई 2022 में पिछली सरकार के समय में मैदान को स्टेडियम के रूप में बदलने की योजना बनाई गई। 90 लाख रुपये से स्टेडियम को नया रूप देने के लिए घोषित किए गए। इसके बावजूद अभी तक 30 लाख रुपये की एक किस्त आई, उससे मैदान की सीढ़ियों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी गई। क्षेत्र के नागरिकों शिव कुमार, महेश कुमार, मदन लाल, सुभाष चंद्र, रवि कुमार, हरकेश, सुशील कुमार, श्यामलाल, मोहन तथा कमल कुमार का कहना है कि यहां आसपास के पांच गांव के बच्चे तथा स्कूल के लगभग 400 बच्चे खेलकूद व अन्य प्रकार के अभ्यास करने के लिए आते हैं। मैदान की उद्घाटन पट्टिका आज भी मैदान की दयनीय स्थिति पर आंसू बहा रही है। उन्होंने कहा कि यदि स्कूल के नाम यह जमीन है तो क्या स्कूल प्रशासन का कर्तव्य नहीं कि इसकी देखभाल की जाए। यदि स्कूल के बच्चों का खेल का मैदान है तो उसकी सफाई कौन करवाएगा। यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है। वर्तमान में मैदान का आधे से अधिक हिस्सा झाड़ियों से घिरा हुआ है।मैदान में केवल एक तरफ क्रिकेट खेलने वालों ने अपने इस्तेमाल लायक जगह बना रखी है। इसके अलावा मैदान में कुछ हिस्से में गांव के नवयुवक सुबह और शाम को दौड़ लगाते थे। पहले वरिष्ठ नागरिक भी सुबह-सुबह सैर किया करते थे लेकिन मैदान की हालत खराब होने के कारण अब कोई भी नहीं आता।बसाल स्कूल की कार्यकारी प्रधानाचार्य कविता संधू का कहना है कि खेल मैदान स्कूल से लगभग एक किलोमीटर दूर है। वहां जाकर मौका देखकर उचित कदम उठाए जाएंगे।लोक निर्माण विभाग बसाल के कनिष्ठ अभियंता विशाल कुमार का कहना है कि 30 लाख रुपये की राशि का बजट प्राप्त हुआ था। उसे मैदान के साथ सीढ़ियां आदि बनवाने पर खर्च किया गया। विभाग ने अपनी तरफ से कार्य बजट के अनुसार कर दिया गया है। अब इसकी साफ सफाई और देखरेख करना तो उस व्यक्ति या संस्था की जिम्मेदारी है, जिसके नाम यह जमीन है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 00:08 IST
Una News: बसाल स्कूल का खेल मैदान बदतर हालत में, पिछड़े युवा #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar
