मेला श्री दाऊजी महाराज: पंडाल में बैरिकेडिंग लगना शुरू, रंगाई-पुताई के बाद हो रहा सजावट का काम

हाथरस में मेला श्री दाऊजी महाराज के 114वें आयोजन को लेकर किला परिसर में रंगत आ रही है। मेला पंडाल में बैरिकेडिंग का कार्य शुरू हो चुका है। इसके साथ ही खेल तमाशे वालों की संख्या में इजाफा हो गया है। पड़ोसी जिलों से तमाम दुकानदार यहां पहुंच गए हैं और अपनी दुकानें सजाने लग गए हैं। दाऊजी मेला परिसर में अब तैयारियों का दौर अंतिम चरण पर है। मेला पंडाल व दंगल अखाड़े में बैरिकेडिंग लगा कर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे हैं। रंगाई पुताई आदि का काम भी लगभग पूरा हो गया है। अब यहां सजावट का काम शुरू हो गया है। जिसकी शुरूआत मंदिर प्राचीर से लाइट लगाए जाने से की गई है। मेला पंडाल में मौत का कुआं, नाव का झूला आदि लगाए जाने का काम किया जा रहा है। वहीं दंगल की ओर डिस्को झूला, आसमानी झूला के अलावा वैरायटी शो के लिए भी तैयारी की जा रही हैं। लगातार मेला परिसर में खेल तमाशे वालों के साथ अन्य दुकानदार आकर अपनी दुकानें तैयार कर रहे हैं। शहर से किला परिसर जाने वाली सड़कें हुईं दुरुस्त मेले से पहले नगर पालिका ने शहर की कई सड़कों को सीसी बनाकर दुरुस्त कर दिया है। यह सभी सड़कें मेला परिसर की ओर जाती हैं। चामड़ गेट चौराहे से मस्जिद वाला चौराहा, नयागंज से मस्जिद वाला चौराहा, चक्की बाजार, भूरापूरी आदि सड़कों को सीसी बनाया गया है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन रोड से माया टाॅकिज चौराहे तक आने वाली सड़क को इंटरलॉकिंग टाइल्स से बनाया गया है। ऐसे में अब मेला परिसर में आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 17:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मेला श्री दाऊजी महाराज: पंडाल में बैरिकेडिंग लगना शुरू, रंगाई-पुताई के बाद हो रहा सजावट का काम #CityStates #Hathras #ShreeDaujiMaharajMelaHathras #HathrasNews #DaujiMela #SubahSamachar