Mandi News: तीन दिन के बाद भी नहीं खुली बरोट-मुलथान घटासनी सड़क
बरोट (मंडी)। क्षेत्र में हुई भारी बारिश से बाधित बरोट-मुल्थान-घटासनी सड़क बुधवार को भी बहाल नहीं हो पाई। पिछले तीन दिनों से सड़क बंद रहने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बरोट के साथ सड़क पर करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में मलबा, चट्टानें और पेड़ गिरे पड़े हैं। सीता राम, इंद्र सिंह, रिंकु राम, चमेल सिंह, मान सिंह, राम चंद्र, मंगत राम, लीला और मोती राम आदि स्थानीय निवासियों ने बताया कि सड़क बंद होने से सामान पीठ पर लाना पड़ रहा है और बीमारी के समय खासा संकट झेलना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग ने बुधवार को भी युद्धस्तर पर बहाली कार्य जारी रखा। जेसीबी मशीनों से मलबा हटाकर टिपर के माध्यम से एक किलोमीटर दूर फेंका जा रहा है। विभाग के कनिष्ठ अभियंता पूर्ण चंद ने बताया कि सड़क के नीचे लोगों के खेत होने के कारण मलबा दूर फेंकना पड़ रहा है, जिससे बहाली में देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर वीरवार को मौसम साफ रहा तो सड़क को छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया जाएगा।शानन परियोजना में बिजली उत्पादन ठपभारी बारिश से प्रभावित 110 मेगावाट क्षमता की शानन परियोजना में बुधवार को भी बिजली उत्पादन ठप रहा। ऊहल और लंबाडग खड्ड से अभी भी करीब 10 हजार क्यूसिक पानी आ रहा है। भारी मात्रा में सिल्ट पहुंचने से परियोजना प्रभावित हो रही है। बरोट बैराज गेट के इंचार्ज तिलक ने बताया कि बराज के सभी आठ गेट खोल दिए गए हैं और पानी दरिया में छोड़ा जा रहा है। जल्द बिजली उत्पादन कार्य शुरू हो जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 18:21 IST
Mandi News: तीन दिन के बाद भी नहीं खुली बरोट-मुलथान घटासनी सड़क #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar