Barmer News: रोशनी में नहाई थार नगरी, पारंपरिक उत्साह और भव्यता के साथ मनाई दीपावली, विधिवत लक्ष्मी पूजन किया
पूरे देश की तरह थार नगरी बाड़मेर में भी दीपावली का पर्व हर्षोल्लास और पारंपरिक भव्यता के साथ मनाया गया। शहर झिलमिलाती रोशनी, रंग-बिरंगी झालरों और सजावट से निखर उठा। प्रमुख बाजारों और चौराहों को दीपों और स्वागत द्वारों से सजाया गया, जबकि लोगों ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों में विधिवत लक्ष्मी पूजन किया। सोमवार को रोशनी का पर्व दीपावली बाड़मेर में उल्लासपूर्वक मनाया गया। लोगों ने शुभ मुहूर्त में देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की, पटाखे जलाए और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर पर्व की खुशियां साझा कीं। मंदिरों में भी विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। ये भी पढ़ें:Rajasthan Fire Accidents:रात भर दौड़ती रही दमकलें, जयपुर-कोटा सहित प्रदेश में दो दर्जन से ज्यादा घटनाएं त्योहार के दौरान शहर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। पुलिस और प्रशासन ने शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष निगरानी रखी। देर रात तक गली-मोहल्लों में पटाखों की गूंज सुनाई देती रही। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने आतिशबाजी का भरपूर आनंद लिया। लोगों ने पहले से ही बाजार से बड़ी मात्रा में पटाखे खरीदकर तैयारी की थी। कई व्यापारियों और परिवारों ने सोमवार रात और मंगलवार दिन में शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी पूजन किया। गुरु पंडित ओमप्रकाश जोशी के अनुसार मंगलवार को दिन में भी लक्ष्मी पूजन किया जा सकता है, इसलिए कई स्थानों पर आज भी दीपावली का पर्व मनाया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 09:56 IST
Barmer News: रोशनी में नहाई थार नगरी, पारंपरिक उत्साह और भव्यता के साथ मनाई दीपावली, विधिवत लक्ष्मी पूजन किया #CityStates #Barmer #Rajasthan #Diwali2025 #TharCity #RitualisticLakshmiWorship #SpecialPrayers #Fireworks #BarmerBathedInLight #EchoOfFirecrackers #PoliceAndAdministration #SubahSamachar