Bihar: फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, चार अग्निशमन टीमों ने ढाई घंटे में पाया काबू
बाढ़ अनुमंडल के हाथीदह थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में देर रात फर्नीचर की एक दुकान में लगी भीषण आग से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना रात करीब डेढ़ बजे की है। दुकान से अचानक धुआं उठता देख दुकानदार मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग इतनी भयानक हो चुकी थी कि लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार ने आरोप लगाया कि पास में चल रहे एक शादी समारोह में शामिल कुछ युवकों ने आग लगा दी। उनकी मानें तो आग में 20 से 30 लाख रुपये मूल्य का तैयार सोफा, सीट, फर्नीचर, कच्चा माल और अन्य सामान पूरी तरह नष्ट हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचे और लगभग ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अब्दुल अहद ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे वे मोबाइल चलाकर सोने जा रहे थे कि उन्हें जलने की गंध आई। उन्होंने फायर स्ट्रिंगर से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग पूरी दुकान में फैल चुकी थी। दुकान में सोफा और सीट रिपेयर का काम होता था। रात करीब बारह बजे तक काम करने वाले अन्य लोग घर जा चुके थे। आग लगने के बाद दुकान में अंदर सो रहा रेहान नाम का युवक फंस गया, लेकिन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह उसकी जान बचाई। आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि दुकान में रखा कोई भी सामान नहीं बच सका। ये भी पढ़ें-Bihar : 'पापा-माई को कष्ट नहीं होना चाहिए', चिट्ठी लिखी फिर जान दी; दो नंबर से UPSC एग्जाम में पिछड़ा था अंकित मोहम्मद रिजवान ने बताया कि वे शादी समारोह के लिए सोफा, गद्दा, सीट, कुर्सी और अन्य फर्नीचर का सामान रिपेयर और तैयार करते थे। दुकान में रखा ज्यादातर सामान ग्राहकों का था और अब उसे किसी तरह पूरा करना होगा। उन्होंने बताया कि आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान जलने लगी। ग्रामीणों ने काफी कोशिश की, लेकिन आग को नियंत्रित नहीं कर पाए। लगभग डेढ़ घंटे बाद अग्निशमन दल पहुंची और तब जाकर आग बुझ सकी। आग की गंभीरता को देखते हुए हाथीदह, मरांची, मोकामा और बाढ़ से अग्निशमन टीमें मौके पर पहुंचीं। अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी श्रवण रविदास ने बताया कि सूचना मिलते ही वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे। चार एमटी वाहन और एक बड़े वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि आसपास की दुकानों में भी निगरानी रखी जा रही है, ताकि आग फैल न सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 09:00 IST
Bihar: फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, चार अग्निशमन टीमों ने ढाई घंटे में पाया काबू #CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #SubahSamachar
