Bareilly News: कासगंज-मथुरा पैसेंजर में बेहोश मिला बरेली का युवक, मौत
हाथरस। कासगंज-मथुरा पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार सुबह करीब छह बजे बरेली का एक युवक बेहोश मिला। हाथरस सिटी स्टेशन पर जीआरपी ने उसे उतारा। उसे बागला जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान बरेली के कस्बा रिठौरा निवासी वीरू (25) के रूप में हुई है। जीआरपी प्रभारी मनोज उज्ज्वल ने बताया कि युवक के परिजनों से बात हो गई है। उसकी मां कमला देवी ने बताया कि वीरू चार दिन से लापता था। पहले भी वह कई बार बिना बताए चला जाता था। चार-छह दिनों में लौट आता था। इसलिए उसकी खोज नहीं की। युवक के छोटे भाई ज्ञान सिंह ने बताया कि सोमवार को मैनपुरी से किसी ने कॉल कर बताया कि उसके भाई यहां राजकीय काॅलेज के पास बैठे हैं। इनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। उसने वीरू को ट्रेन में बैठाकर कासगंज के लिए रवाना कर दिया था। कासगंज से युवक गलती से मथुरा आने वाली पैसेंजर ट्रेन में बैठ गया था। वीरू तीन भाइयों और तीन बहनों में सबसे बड़ा था। उसका शव पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 03, 2025, 02:59 IST
Bareilly News: कासगंज-मथुरा पैसेंजर में बेहोश मिला बरेली का युवक, मौत #BareillyYouthFoundUnconsciousInKasganj-MathuraPassengerTrain #Dies #SubahSamachar