Weather News: बरेली में इस साल ठिठुराएगी ठंड, रात का तापमान सामान्य से चार डिग्री कम; अभी से है ये हाल
अक्तूबर के आखिरी दिनों में हावी रहे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हिमालय क्षेत्रों से आ रही सर्द और शुष्क हवा से नवंबर की शुरुआत ठंड के साथ हुई। बरेली में रात का पारा पिछले वर्ष के सापेक्ष चार डिग्री कम दर्ज हो रहा है। आगामी दिनों में ठंड बढ़ने के आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक, उत्तरी-पश्चिमी हवा के साथ आसमान साफ होने से विकिरणीय शीतलन के संयुक्त प्रभाव से तापमान में गिरावट हुई है। लिहाजा, दिन में चटक धूप निकलने के बावजूद गर्मी का अहसास नहीं हो रहा। वहीं, रात में ठिठुरन बढ़ गई है। पिछले वर्ष सामान्य रहा था तापमान पिछले वर्ष अक्तूबर, नवंबर में कोई विक्षोभ हावी नहीं हुआ। इसलिए दिन-रात का तापमान सामान्य स्तर पर दर्ज हुआ। ठंड का अहसास भी कम रहा। अगले सप्ताह दिन के तापमान में मामूली बदलाव और रात के तापमान में दो डिग्री तक गिरावट का अनुमान है। हालांकि, दोनों तापमान सामान्य से एक से तीन डिग्री तक कम बने रहने की बात कही है। इससे ठंड का असर बरकरार रहेगा। रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 26.6 डिग्री और न्यूनतम सामान्य से चार डिग्री कम 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 08:53 IST
Weather News: बरेली में इस साल ठिठुराएगी ठंड, रात का तापमान सामान्य से चार डिग्री कम; अभी से है ये हाल #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #BareillyWeather #Temperature #UpWeather #Weather #SubahSamachar
