Bareilly Weather News: बर्फीली हवाओं से कांपा मैदान, कोहरे में कैद शहर, जानिए अगले दो दिन के मौसम का हाल

बरेली में शीतलहर का प्रकोप जारी है। बुधवार की सुबह भी कोहरे के साथ हुई। आसमान में बादल भी छाए हुए हैं। वहीं कोहरे के साथ शीतलहर और गलन से लोगों के हाथ-पैर सुन्न हो गए। सर्दी से राहत पाने के लिए बसों अड्डों समेत कई जगहों पर लोगों से अलाव तापते नजर आए। बरेली जैसा ही हाल पड़ोसी जनपद पीलीभीत , शाहजहांपुर, बदायूं और लखीमपुर खीरी में है। इन जिलों में कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल हैं। दो दिन गुनगुनी धूप के बाद मंगलवार को मौसम ने यू-टर्न लिया। दिनभर शहर घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा। बर्फीली हवाएं नश्तर से चुभती रहीं। शहर में तीन डिग्री गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी फिलहाल कोहरे से राहत के आसार नहीं है। अगले दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। शुक्रवार को हल्की बारिश के आसार हैं। सोमवार शाम से ही हवा का रुख बदलने के बाद कोहरा घना होने लगा था। रात 12:00 बजे तक ही और घना कोहरा हो गया। दृश्यता शून्य से 20 मीटर के बीच रही। दो डिग्री गिरावट के साथ न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। रात 2:00 बजे के बाद हावी हुई शीतलहर का कहर मंगलवार को दिनभर जारी रहा। बुधवार की सुबह भी शीतलहर से लोग ठिठुरते दिखाई दिए। हालांकि मंगलवार की अपेक्षा कोहरा कम रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2023, 07:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly Weather News: बर्फीली हवाओं से कांपा मैदान, कोहरे में कैद शहर, जानिए अगले दो दिन के मौसम का हाल #CityStates #Bareilly #Pilibhit #LakhimpurKheri #Shahjahanpur #Budaun #Weather #ColdWave #SubahSamachar