Bareilly Weather: एक डिग्री लुढ़का दिन का पारा, रात में बढ़ने लगी ठंड; हवा में घुला प्रदूषण
पहाड़ों से बरेली में प्रवेश कर रही हवा ढलती शाम के साथ हल्की ठंड का अहसास कराने लगी है। दिन में आसमान साफ होने से निकल रही तेज धूप का असर भी कम होने लगा है। बुधवार को अधिकतम तापमान एक डिग्री लुढ़ककर 30.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक, पहाड़ों की हवा के साथ बादलों का भी प्रवेश हो रहा है। अनुकूल माहौल बनने पर हल्की बारिश का अनुमान है। कहा कि बारिश से ही दिवाली के बाद शहर की हवा में घुला प्रदूषण धुलेगा। इसी के साथ ठंड के दिन भी शुरू हो जाएंगे। बताया कि रात में नमी की अधिकता से हल्की ठंड लग रही है। बुधवार को न्यूनतम पारा 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। नमी का स्तर 90 फीसदी रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 08:46 IST
Bareilly Weather: एक डिग्री लुढ़का दिन का पारा, रात में बढ़ने लगी ठंड; हवा में घुला प्रदूषण #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Weather #UpWeather #Temperature #SubahSamachar
