प्रेमिका के लिए बीवी का कत्ल: अधूरी रह गई मन्नत की ख्वाहिश, ओमसरन ने किया था ये वादा; बरेली हत्याकांड की कहानी

बदायूं सीमा पर अमरवती नाम की महिला के चर्चित हत्याकांड में सह आरोपी मन्नत को आंवला पुलिस ने बरेली के करगैना स्थित किराये के कमरे से गिरफ्तार कर लिया। सीजेएम कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया। ढाई साल की बच्ची भी उसके साथ गई है। ब्यूटी पार्लर संचालिका मन्नत ने स्वीकार किया कि ओमसरन ने भरोसा दिया था कि अपनी पत्नी (अमरवती) को रास्ते से हटा देगा और उसे पत्नी की जगह देगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 02, 2025, 09:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




प्रेमिका के लिए बीवी का कत्ल: अधूरी रह गई मन्नत की ख्वाहिश, ओमसरन ने किया था ये वादा; बरेली हत्याकांड की कहानी #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Budaun #BareillyMurder #WifeKilledHusband #SubahSamachar