Sports: बरेली के 13 वर्षीय शौर्य ने साधा सटीक निशाना, नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक
बरेली के निशानेबाज शौर्य सिंह ने नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से भोपाल में 11 से 24 नवंबर तक आयोजित 0755 इंडिया ओपन शूटिंग चैंपियनशिप राइफल-पिस्टल 2025 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर जीता है। 13 वर्षीय शौर्य ने 25 एम.22 बोर स्पोर्ट्स पिस्टल यूथ मेन इवेंट में 300 में से 287 का स्कोर हासिल किया। उनका यह स्कोर इस पूरी चैंपियनशिप का सर्वोच्च स्कोर रहा। शौर्य के कोच देवव्रत ने बताया कि यह शौर्य का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। वह बरेली के पहले शूटर बन गए हैं, जिन्होंने इस आयु वर्ग में यह पदक जीता है। इसके साथ ही पूरे प्रदेश के वह एकमात्र शूटर हैं, जिन्होंने इतनी कम उम्र में पिस्टल के चार इवेंट में प्रतिभाग करते हुए नेशनल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। शौर्य सिंह ने अन्य इवेंट्स में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल सब यूथ मैन में 361, 25 मीटर .32 बोर सेंटर फायर मेन इवेंट (सीनियर कैटेगरी) में 300 में से 271 और 50 मीटर .22 बोर फ्री पिस्टल जूनियर मैन इवेंट में 300 में से 253 का स्कोर शामिल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 14:55 IST
Sports: बरेली के 13 वर्षीय शौर्य ने साधा सटीक निशाना, नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #13-year-oldShaurya #GoldMedal #NationalShootingChampionship #ShootingChampionship #SubahSamachar
