Aligarh: शादी में भिड़े बराती-घराती, दूल्हे के चचेरे भाई की मौत, तीन घायल, 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
शादी में घुड़चढ़ी के बाद घराती और बराती भिड़ गए। दूल्हे के चचेरे भाई के सिर में डंडा लगने से मौत हो गई। वहीं तीनलोग घायल हो गए। मामले में 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ में अतरौली के गांव मढ़ौली स्थित फार्म हाउस में गांव जगतपुर के रणजीत सिंह की पुत्री निशा की शादी आगरा के एत्मादौला थाना अंतर्गत सीता नगर के ओमवीर सिंह के पुत्र राहुल के साथ थी। 14 नवंबर रात करीब 11:30 बजे घुड़चढ़ी के बाद बरातियों व ग्रामीणों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। कुछ लोगों ने दूल्हे के रिश्ते में लगने वाले 29 वर्षीय चचेरे भाई विनय पुत्र गिरवर निवासी सीतानगर थाना एत्मादौला जनपद आगरा को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट कर दी। सिर में में डंडा लगने से विनय गम्भीर रूप से घायल हो गया। विनय को सीएचसी अतरौली ले जाया गया, जहां से उसे अलीगढ़ के पंडित दीनदयाल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान विनय की मृत्यु हो गई। मारपीट में तीन अन्य घायलों को आगरा के पुष्पांजलि अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि दोनों पक्ष जाट जाति से है। मामले में 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 11:11 IST
Aligarh: शादी में भिड़े बराती-घराती, दूल्हे के चचेरे भाई की मौत, तीन घायल, 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #Shadi #Madholi #AtrauliAligarh #AligarhNews #AligarhCrimeNews #SubahSamachar
