Delhi News: बारामूला सांसद इंजीनियर राशिद को दूसरे जेल में किया गया स्थानांतरित

सांसद ने कुछ कैदियों पर लगाया था हमले का आरोपअमर उजाला ब्यूरो नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में कथित हमले का आरोप लगाए जाने के बाद जेल प्रशासन ने आवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के नेता और बारामूला सांसद इंजीनियर राशिद को दूसरे जेल में स्थानांतरित कर दिया है। जेल संख्या तीन में बंद राशिद को जेल नंबर एक में स्थानांतरित कर दिया गया है। सांसद ने कुछ सप्ताह पहले कुछ कैदियों पर हमला करने का आरोप लगाया था, जिसमें उन्हें चोटें आई थीं। जेल के अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि 58 साल के राशिद को जेल नंबर एक के वार्ड नंबर एक के सेल में अकेला रखा गया है। इसी सेल में दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बंद थे। इस सेल में मनीष गैर जघन्य मामलों में बंद दो कैदी के साथ रहते थे। जेल नियम के मुताबिक सेल में कैदी अकेले या फिर अधिकतम दो कैदियों के साथ रह सकते हैं। माना जा रहा है कि हमले के आरोप के बाद उनका स्थानांतरण किया गया है। तिहाड़ जेल सूत्रों ने बताया कि राशिद 2019 से जेल में बंद हैं। अगस्त माह में विवाद होने पर इन्होंने कुछ कैदियों पर हमला करने का आरोप लगाया था। सितंबर माह में सांसद ने अपने वकील जावीद हुब्बी के जरिए हमला किए जाने का आरोप लगाया था और हमले में बाल-बाल बचने की बात कही थी। जेल के अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि जेल नंबर एक में उनके सेल की लगातार सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। वार्डरों को उनके सेल पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 17:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: बारामूला सांसद इंजीनियर राशिद को दूसरे जेल में किया गया स्थानांतरित #BaramullaMPEngineerRashidShiftedToAnotherJail #SubahSamachar