Haryana: सीएम की मौजूदगी में भी मंच साझा नहीं करेंगे बबली-बराला, BJP MLA दुड़ाराम और नापा भी नहीं पहुंचेंगे

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ भी टोहाना के गांव बिढाईखेड़ा में पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली और सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला एक साथ मंच साझा नहीं करेंगे। पंचायत मंत्री से खींचतान बरकरार रखते हुए सुभाष बराला ने भी अपने आवास पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कार्यक्रम रखवा दिया है। रैली के बाद मुख्यमंत्री गांव डांगरा में सुभाष बराला के आवास पर जलपान करने पहुंचेंगे। बराला और बबली के आवास में मात्र 500 मीटर से भी कम दूरी है। जिला परिषद चेयरपर्सन पद के चुनाव में ताजा-ताजा बढ़ी दूरियों के बाद भी जजपा प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह कार्यक्रम में शामिल होंगे। गौरतलब है कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने पैतृक गांव बिढाईखेड़ा स्थित अपने आवास पर मधुर मिलन समारोह एवं प्रगति रैली रखी है। इस रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहुंचेंगे। पंचायत मंत्री के घर जाने के मूड में नहीं दोनों विधायक फतेहाबाद जिले में भाजपा के दोनों विधायक पंचायत मंत्री के घर होने वाली रैली में जाने के मूड में नहीं है। दोनों ही विधायक रैली में जाने की बात पर स्पष्ट हां करने से इंकार कर रहे हैं। फतेहाबाद के भाजपा विधायक दुड़ाराम तो सवाल को ही टालते रहे। वहीं, रतिया के भाजपा विधायक लक्ष्मण नापा ने कहा कि वह बेटी की शादी के कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। अभी दो दिन का समय है, ऐन मौके पर प्लानिंग करेंगे। माना जा रहा है कि दोनों विधायक रैली में जाने की बजाय सुभाष बराला के आवास पर ही मुख्यमंत्री से मिलेंगे। एक-दूसरे के धुर विरोधी हैं बबली व बराला पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली और चेयरमैन सुभाष बराला एक-दूसरे के धुर विरोधी हैं। राजनीतिक या सामाजिक कार्यक्रमों में भी एक साथ मंच साझा करने से बचते हैं। दूरियां इतनी बढ़ चुकी हैं कि हर कदम पर एक-दूसरे को सियासी शिकस्त देने के प्रयास में लगे रहते हैं। पिछले दिनों पंचायत समिति चेयरमैन चुनाव में बबली गुट ने बराला गुट को हराया। वहीं, जिला परिषद चेयरपर्सन चुनाव में बराला गुट ने जजपा के साथ मिलकर बबली गुट को ही शिकस्त दे दी थी। बबली ने लिया तैयारियों का जायजा पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने शनिवार को मधुर मिलन समारोह प्रगति रैली के सभा स्थल का दौरा किया और समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मंच पर बैठने की व्यवस्था से लेकर लोगों के जलपान स्थल तक की तैयारियों को जांचा। मुझे भी पंचायत मंत्री की ओर से न्योता मिला है। मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री कार्यक्रम में आएंगे। इसलिए मुझे तो जाना ही होगा। - निशान सिंह, प्रदेशाध्यक्ष, जजपा रैली के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल मेरे आवास पर जलपान कार्यक्रम में शामिल होंगे। मेरे खुद के ही घर पर कार्यक्रम की तैयारियां देखनी है, इसलिए मेरा रैली में जाना संभव नहीं होगा। -सुभाष बराला, चेयरमैन, सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो मधुर मिलन समारोह व प्रगति रैली है। इसमें सभी वर्ग व समाज के लोग इकट्ठे होकर देश की आजादी में प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को याद करेंगे। रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला टोहाना हलके को बड़ी सौगात देंगे। - देवेंद्र सिंह बबली, विकास एवं पंचायत मंत्री

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 23:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana: सीएम की मौजूदगी में भी मंच साझा नहीं करेंगे बबली-बराला, BJP MLA दुड़ाराम और नापा भी नहीं पहुंचेंगे #CityStates #Fatehabad #Haryana #Exclusive #HaryanaNews #CmManoharLal #SubhashBarala #DevendraBabli #SubahSamachar