यूपी: बाराबंकी में पुल से ट्रेन के बगल गिरा डंपर, बुढ़वल-गोंडा रेलमार्ग ठप; डायवर्ट की गई कई ट्रेनें
तेज रफ्तार डंपर बुधवार रात पुल की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 30 फिट नीचे बुढ़वल-गोंडा रेलमार्ग से गुजर रही गरीब रथ एक्सप्रेस के ठीक बगल में दूसरी लाइन पर गिरा। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक ली। करीब 45 मिनट बाद गोंडा निवासी चालक को डंपर काटकर गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया। हादसे में रेलवे की ओवरहेड बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि डंपर को हटाने में समय लग रहा है। इस कारण बाराबंकी से सभी ट्रेनों को बाराबंकी-अयोध्या-मनकापुर मार्ग पर डायवर्ट कर दिया गया है। गोरखपुर और बिहार की ओर से आने वाली सभी ट्रेनों को अयोध्या के रास्ते लखनऊ भेजा जाएगा। करीब 100 ट्रेनों की देरी, रूट बदलने और अचानक ट्रेनें रोक दिए जाने यात्रियों को परेशानी भी हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 22:26 IST
यूपी: बाराबंकी में पुल से ट्रेन के बगल गिरा डंपर, बुढ़वल-गोंडा रेलमार्ग ठप; डायवर्ट की गई कई ट्रेनें #CityStates #Lucknow #Barabanki #DumperFallsFromBridge #DumperFallsInBarabanki #DumperOnRailwayLine #SubahSamachar
