Bihar News: स्कूल में आर्केस्ट्रा डांस का वीडियो वायरल, ठुमके भी कैमरे में कैद; नियमों की उड़ी धज्जियां

गया जी जिले केटनकुप्पा प्रखंड के मध्य विद्यालय भूदान में रविवार की रात बारात के स्वागत के दौरान स्कूल परिसर में आर्केस्ट्रा डांस का आयोजन किया गया। इस दौरान बार बालाओं ने कथितअश्लील गीतों पर ठुमके लगाए, जिसका वीडियो किसी ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोमवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नियम-कानून की धज्जियांउड़ाई गईं जानकारी के अनुसार, बारात गांव में ही आई थी और उसे सरकारी स्कूल में ठहराया गया। बारात के स्वागत के दौरान स्कूल परिसर में बार बालाओं ने आर्केस्ट्रा डांस प्रस्तुत किया। विद्या की देवी सरस्वती के मंदिर के परिसर में भी रात भर इस आयोजन का क्रम चला। वीडियो में देखा जा सकता है कि आयोजन के दौरान नियम-कानून की धज्जियांउड़ाई गईं। स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया स्थानीय लोगों का कहना है कि शादी के अवसर पर पंचायत के सरकारी स्कूलों में बारात ठहराई जाती है, लेकिन इस तरह का आयोजन शिक्षण स्थल पर करना अनुचित है। ये भी पढ़ें-Dr. Prem Kumar : बिहार विधानसभा अध्यक्ष बने डॉ. प्रेम कुमार किस वर्ग से हैं जानें, चुनाव से पहले क्या कहा था जिला शिक्षा अधिकारी का बयान गया जी जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर मामले की जांच कराई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 20:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: स्कूल में आर्केस्ट्रा डांस का वीडियो वायरल, ठुमके भी कैमरे में कैद; नियमों की उड़ी धज्जियां #CityStates #Gaya #Bihar #GayaJi #HindiNews #SubahSamachar